रेड क्रास ने गिनायीं बीते वर्ष की उपलब्धियां (फोटो : रेड क्रास के नाम से है.)

जमशेदपुर. भारतीय रेड क्रास सोसाइटी की पूर्वी सिंहभूम शाखा ने गुरुवार को बीते वर्ष के सोशल एक्टीविटी का ऑडिट किया. वहीं 2015-16 का लक्ष्य तय किया. बीते वर्ष 79 रक्तदान शिविर में 7276 यूनिट रक्त संग्रह, 52 नेत्र शिविरों में 11 हजार से अधिक की जांच और 2688 का ऑपरेशन किया गया. रेड क्रास के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 12:05 AM

जमशेदपुर. भारतीय रेड क्रास सोसाइटी की पूर्वी सिंहभूम शाखा ने गुरुवार को बीते वर्ष के सोशल एक्टीविटी का ऑडिट किया. वहीं 2015-16 का लक्ष्य तय किया. बीते वर्ष 79 रक्तदान शिविर में 7276 यूनिट रक्त संग्रह, 52 नेत्र शिविरों में 11 हजार से अधिक की जांच और 2688 का ऑपरेशन किया गया. रेड क्रास के नेत्र चिकित्सक डा. बीपी सिंह, डा. जेएस बेदी, डा. सुशील बाजोरिया, डा. पूनम सिंह की टीम सक्रिय रहे. इस वर्ष 12 मासिक सेफ्टी फर्स्ट एड डिजास्टर मैनेजमेंट ट्रेनिंग के तहत 800 युवाओं को ट्रेनिंग दी गयी. 12 विकलांग शिविरों में 1800 लोगों को लाभ पहुंचाया गया. होमियोपैथी क्लिनिक में 2000 लोगों का और एक्युप्रेशर क्लिनिक में 800 का इलाज किया गया.