यूनिसेफ के स्टेट चीफ ने ‘मैं हूं चैंपियन’ का लिया जायजा

-पूर्वी सिंहभूम समेत राज्य के 12 जिलों के 480 गांवों में चल रहा है कार्यक्रम -युवाओं की ऊर्जा का सही इस्तेमाल तथा उनकी प्रतिभा को मंच देना है उद्देश्य लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर यूनिसेफ के झारखंड चीफ जॉब जकारिया ने अपनी टीम के साथ गुरुवार को पोटका ब्लॉक के बगुलासाई व रानीकुदर गांव में महत्वाकांक्षी योजना ‘मैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 12:05 AM

-पूर्वी सिंहभूम समेत राज्य के 12 जिलों के 480 गांवों में चल रहा है कार्यक्रम -युवाओं की ऊर्जा का सही इस्तेमाल तथा उनकी प्रतिभा को मंच देना है उद्देश्य लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर यूनिसेफ के झारखंड चीफ जॉब जकारिया ने अपनी टीम के साथ गुरुवार को पोटका ब्लॉक के बगुलासाई व रानीकुदर गांव में महत्वाकांक्षी योजना ‘मैं हूं चैंपियन’ का जायजा लिया. यूनिसेफ यह कार्यक्रम झारखंड के पूर्वी सिंहभूम समेत 12 जिलों के 480 गांवों में चल रहा है. इसके लिए एक जिले से 40 गांवों को चुना गया है. बगुलासाई में यूनिसेफ की टीम को युवाओं ने रोजाना की गतिविधियों के बारे में बताया और खेलों का डेमो भी किया. इस दौरान श्री जकारिया ने पत्रकारों को बताया कि पहले चरण में उन जिलों को चुना गया है, जहां कम्यूनिटी विकास की संभावनाएं या जरूरत ज्यादा थीं. इस कार्यक्रम के माध्यम से 14-29 साल के किशोर व युवाओं को जोड़ने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए झारखंड सरकार के खेल मंत्रालय तथा नेहरू युवा केंद्र का सहयोग लिया जा रहा है. यूनिसेफ अपनी तरफ से युवाओं को खेल का संसाधन मुहैया करता है. इस योजना का क्रियान्वयन ग्रामसभा के माध्यम से ही किया जाता है. उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं की ऊर्जा का सही इस्तेमाल हो और उनके गुण को निखारते हुए एक मंच प्रदान किया जाये. इस दौरान यूनिसेफ के एजुकेशन एक्सपर्ट बिनय पटनायक व कम्यूनिकेशन एक्सपर्ट म्वायरा दावा मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version