शिक्षा के क्षेत्र में हर को: मौलाना राशिद (मनमोहन का होगा फोटो)

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर मानगो गांधी मैदान में जुमेरात को मानगो मुंशी मोहल्ला के मदरसा हुसैनिया के दस्तारबंदी समारोह को संबोधित करते हुए मौलाना मुफ्ती राशिद दारुल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हर किसी को अपना योगदान देना होगा. दारुल उलूम देवबंद के मौलाना मुफ्ती राशिद दारुल मुख्य अतिथि के रूप मंे आयोजन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 1:04 AM

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर मानगो गांधी मैदान में जुमेरात को मानगो मुंशी मोहल्ला के मदरसा हुसैनिया के दस्तारबंदी समारोह को संबोधित करते हुए मौलाना मुफ्ती राशिद दारुल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हर किसी को अपना योगदान देना होगा. दारुल उलूम देवबंद के मौलाना मुफ्ती राशिद दारुल मुख्य अतिथि के रूप मंे आयोजन में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि शिक्षा को घर-घर तक पहुंचाने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाना जरुरी है. मदरसा हुसैनिया के 67 बच्चों की सामूहिक रूप से दस्तारबंदी की गयी. इस दौरान सभी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया. इन बच्चों ने कुरान को कंठस्थ कर लिया है. इस अवसर पर मौलाना ताहिर हुसैन ग्यावी, मदरसा कासमी गया कारी मोइनुद्दीन, निजामत मौलाना अकरम ने की, जबकि सदारत मौलाना निशात ने की. कुरान की तिलावत जामा मसजिद के मौलाना अहतर गजाली ने की, जिसके बाद जलसा आरंभ हुआ. इस अवसर पर काजी सऊद , मौलाना आफाक, आमिरल हुसन, कारी मोइन के अलावा मसजिदों के मौलाना और विभिन्न मदरसों से जुड़े हुए लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version