जमशेदपुर : झामुमो नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार दिल्ली के इशारे पर चल रही है. मुख्यमंत्री रघुवर दास राज्य के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो दिल्ली के इशारे पर काम कर रहे हैं. दिल्ली से बिना पूछे एक कदम नहीं चलते हैं.
ऐसे में झारखंडियों को अपनी सरकार बनाने और अपना नेता चुनने के लिए आगे आना होगा. वे गुरुवार को पार्टी के 10 वें महाधिवेशन के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
श्री सोरन ने कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल पर झामुमो का नजरिया साफ है. यह बिल किसान और जन विरोधी है. इसे पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए लाया गया है. इस बिल को हम किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि स्थानीय नीति को सरकार ने उलझाये रखा है. सरकार को पहले अपनी नीति लानी चाहिए. इसके बाद वे इसका जवाब देंगे.
तबादला बना व्यवसाय : सरकार ने तबादला को व्यवसाय बना दिया है. विगत 14 वर्षो में जितने तबादले नहीं हुए, उतने तीन माह में हो गये. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में हो रही नियुक्तियों में सरकार की नीतियां क्या हैं, इस पर श्वेतपत्र जारी करना चाहिए. बाहरी-भीतरी की बात कर सरकार झारखंडी जनमानस में जहर घोल रही है.