बीएलओ ने शहर में भी शुरू किया सत्यापन

जमशेदपुर: फूड सिक्यूरिटी एक्ट लागू करने के लिए सामाजिक, आर्थिक जातीय जनगणना की रिपोर्ट के शहर में सत्यापन का पेंच दूर हो गया है. तीनों निकाय क्षेत्रों में शहर के अधिकांश बीएलओ ने गुरुवार को सत्यापन के लिए परिवारों की सूची प्राप्त की. बीएलओ द्वारा सत्यापन सूची ले लेने का बाद यह माना जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 7:43 AM
जमशेदपुर: फूड सिक्यूरिटी एक्ट लागू करने के लिए सामाजिक, आर्थिक जातीय जनगणना की रिपोर्ट के शहर में सत्यापन का पेंच दूर हो गया है. तीनों निकाय क्षेत्रों में शहर के अधिकांश बीएलओ ने गुरुवार को सत्यापन के लिए परिवारों की सूची प्राप्त की. बीएलओ द्वारा सत्यापन सूची ले लेने का बाद यह माना जा रहा है कि शहर में सत्यापन का काम शुरू हो गया है.

विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी अनिल कुमार राय ने बताया कि गुरुवार शाम तक जमशेदपुर अक्षेस की डीएम लाइब्रेरी में तथा मानगो अक्षेस व जुगसलाई नगर पालिका के अधिकांश बीएलओ ने पारिवारिक सूची प्राप्त कर ली है. गुरुवार सुबह तीनों निकायों के बीएलओ को एसएमएस भेजकर तय स्थल पर आकर पारिवारिक सूची प्राप्त करने की सूचना दी गयी थी.

पारा शिक्षकों ने ली सूची शिक्षकों ने नहीं
एक ओर जिला प्रशासन द्वारा शहरी क्षेत्र में सभी बीएलओ द्वारा सत्यापन के लिए पारिवारिक सूची प्राप्त करने का दावा किया जा रहा है, वहीं शिक्षकों का दावा है कि गुरुवार को सिर्फ पारा शिक्षकों ने पारिवारिक सूची प्राप्त की है, शिक्षकों ने नहीं. शिक्षकों का कहना है कि जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा उपायुक्त के छह अप्रैल के जिस आदेश के अनुपालन करने का आदेश दिया गया है, उपायुक्त का वह आदेश पदाधिकारियों के लिए जारी किया गया था. शिक्षा सचिव आराधना पटनायक द्वारा शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य न कराने की जारी अधिसूचना का हवाला देकर शहर के शिक्षक जनगणना की रिपोर्ट का सत्यापन करने से इनकार कर रहे हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में सत्यापन काम शुरू हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version