पिता, भाई समेत पांच पर चोरी व धमकाने का केस
– सोनी के ससुर ने सोनारी थाने में दर्ज कराया मामला वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी थाना में खुंटाडीह निवासी नंद कुमार झा के बयान पर सोनी झा के पिता टेकनाथ झा, उनकी पत्नी प्रियवंदा और भाई चंदन झा के खिलाफ धमकी देने और घर से जेवर चोरी करने का मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले […]
– सोनी के ससुर ने सोनारी थाने में दर्ज कराया मामला वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी थाना में खुंटाडीह निवासी नंद कुमार झा के बयान पर सोनी झा के पिता टेकनाथ झा, उनकी पत्नी प्रियवंदा और भाई चंदन झा के खिलाफ धमकी देने और घर से जेवर चोरी करने का मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक नंद कुमार झा के पुत्र अरविंद झा से चाईबासा के मोहन डुंगरी पीडब्ल्यूडी कॉलोनी निवासी सोनी झा का 10 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था. वह अपने पति के साथ अकेले रह रही थी. 14 अप्रैल की शाम साढ़े छह बजे सूचना मिली कि सोनी ने फांसी लगा ली है. उसे टीएमएच लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद सोनी के मायके वालों को फोन पर जानकारी दी गयी. चाईबासा से सोनी का भाई चंदन अपने पांच साथियों के साथ सोनारी पहुंचा और घर में लूटपाट की. घर में आग लगाने और हत्या मामले में फंसाने की धमकी दी. पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया. सोनी का अंतिम संस्कार के बाद चंदन समेत उक्त सभी घर आये और सोनी के कमरे से गहने चोरी कर ले गये. पोता-पोती को भी साथ ले गये.