profilePicture

आजादनगर : नकद व जेवर लेकर महिला पड़ोसी संग फरार

-नकद 52 हजार रुपये व एक लाख के गहने ले गयी-पति ने मामला दर्ज करायावरीय संवाददाता, जमशेदपुरआजादनगर थाना क्षेत्र की शादीशुदा महिला अपने घर से नकद 52 हजार रुपये समेत एक लाख रुपये का जेवर लेकर फरार हो गयी. जाकिरनगर रोड नंबर दो निवासी महिला के पति सदरूल काजी ने पड़ोसी साइल अंसारी और मुनिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 6:04 PM

-नकद 52 हजार रुपये व एक लाख के गहने ले गयी-पति ने मामला दर्ज करायावरीय संवाददाता, जमशेदपुरआजादनगर थाना क्षेत्र की शादीशुदा महिला अपने घर से नकद 52 हजार रुपये समेत एक लाख रुपये का जेवर लेकर फरार हो गयी. जाकिरनगर रोड नंबर दो निवासी महिला के पति सदरूल काजी ने पड़ोसी साइल अंसारी और मुनिया के खिलाफ महिला को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. महिला को चार साल का एक बच्चा भी है. घटना जनवरी महीने की है. पुलिस महिला को भगाने वाले के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश कर रही है.जमीन विवाद में मारपीट, सोने की चेन छीनाजमशेदपुर. आजादनगर बगानशाही रोड नंबर सात में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई और गले से सोने की चेन छीन ली. कोर्ट के आदेश पर महमूद आलम के बयान पर रिश्तेदार नवाब आलम, मंजर आलम, कमर आलम तथा जुनैद आलम के खिलाफ आजादनगर थाना में मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version