पंचायत के विकास के लिए फंड ट्रांसफर की मांग
संवाददाता, किरीबुरूएनओसी नहीं मिलने व अन्य प्रशासनिक दिक्कतों से त्रस्त किरीबुरू पश्चिम पंचायत की मुखिया पार्वती किड़ो ने अपने पंचायत के विकास के लिए आये फंड को दूसरे पंचायत मेंे स्थानांतरण करने की मांग अनुमंडल विकास पदाधिकारी से की है. प्रभात खबर से बातचीत में पार्वती किड़ो ने कहा कि मेरे पंचायत का शत-प्रतिशत क्षेत्र […]
संवाददाता, किरीबुरूएनओसी नहीं मिलने व अन्य प्रशासनिक दिक्कतों से त्रस्त किरीबुरू पश्चिम पंचायत की मुखिया पार्वती किड़ो ने अपने पंचायत के विकास के लिए आये फंड को दूसरे पंचायत मेंे स्थानांतरण करने की मांग अनुमंडल विकास पदाधिकारी से की है. प्रभात खबर से बातचीत में पार्वती किड़ो ने कहा कि मेरे पंचायत का शत-प्रतिशत क्षेत्र रिजर्व वन व सेल की लीज क्षेत्र में आता है. जहां किसी भी विकास योजना को पूर्ण करने के लिए सेल अथवा वन विभाग से एनओसी नहीं मिलता. जब हम जनता का विकास नहीं कर सकते हैं तो पंचायत में सरकारी फंड जो 7-8 लाख रुपये है, उसे बेकार में रखने से क्या फायदा. मैंने एसडीओ से आग्रह किया है कि वे हमारे पंचायत के फंड का ट्रांसफर दूसरे पंचायत में कर इस पैसे का प्रयोग विकास कार्यों में किया जा सके. उन्होंने कहा कि ग्राम सेवक भी सहयोग नहीं करते. एक नवजात का जन्म प्रमाण पत्र तीन माह में भी नहीं बन पाया. ऐसे में जनता के कोपभाजन का शिकार होना पड़ रहा है.
