चोरी की बाइक सहित दो गिरफ्तार
प्रतिनिधि, नोवामुंडीविगत तीन अप्रैल की रात चोरी हुई बाइक समेत घटना में संलग्न गोंदले पिंगुवा व राजा पान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों को 16 अप्रैल की रात लाल पुलिया के समीप से गिरफ्तार किया गया था. दोनों आरोपी डुकासाई गांव का रहने वाले है. गौरतलब है कि पीएचइडी कॉलोनी […]
प्रतिनिधि, नोवामुंडीविगत तीन अप्रैल की रात चोरी हुई बाइक समेत घटना में संलग्न गोंदले पिंगुवा व राजा पान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों को 16 अप्रैल की रात लाल पुलिया के समीप से गिरफ्तार किया गया था. दोनों आरोपी डुकासाई गांव का रहने वाले है. गौरतलब है कि पीएचइडी कॉलोनी से धर्मवीर सिंह की बाइक चोरी हुई थी. उन्होंने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. एक पखवारे में नोवामुंडी पुलिस ने चोरी गयी बाइक समेत आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की.