profilePicture

केपीएस एनएमल को मिला बेस्ट प्रैक्टिस अवॉर्ड

फोटो केपीएस एनएमएल नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर ‘निरीक्षक रहित परीक्षा’ कराने के बेस्ट प्रैक्टिस के लिए कीपीएस एनएमएल को मुंबई के आरएन पोद्दार स्कूल में 15 अप्रैल को ‘लर्नशिफ्ट इंडिया’ की ओर आयोजित एक कार्यक्रम में बेस्ट प्रैक्टिस अवॉर्ड दिया गया. कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्रिंसिपल मौसुमी दास ने ‘निरीक्षक रहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 10:04 PM

फोटो केपीएस एनएमएल नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर ‘निरीक्षक रहित परीक्षा’ कराने के बेस्ट प्रैक्टिस के लिए कीपीएस एनएमएल को मुंबई के आरएन पोद्दार स्कूल में 15 अप्रैल को ‘लर्नशिफ्ट इंडिया’ की ओर आयोजित एक कार्यक्रम में बेस्ट प्रैक्टिस अवॉर्ड दिया गया. कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्रिंसिपल मौसुमी दास ने ‘निरीक्षक रहित परीक्षा’ से संबंधित मॉडल पेश किया. उन्होंने बताया कि इस मॉडल के जरिये परीक्षा में कदाचार को रोका जा सकता है. कदाचार रोकने के लिए एग्जाम हॉल में परीक्षक की भी जरूरत नहीं होती. इस मॉडल की काफी सराहना हुई. इस दौरान केपीएस एनएमल स्कूल को इस मॉडल को बेस्ट प्रैक्टिस की कैटेगरी में शामिल करने के लिए पुरस्कृत किया गया. प्रिंसिपल मौसुमी दास ने इस प्रैक्टिस का श्रेय स्कूल की वाइस चेयरपर्सन विजयम कार्था को दिया. निदेशक श्रीकांत नायर ने इस उपलब्धि पर पूरी टीम को बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version