माटी की सुगंध संग मेले का आनंद (फोटो : हैरी.)

कदमा गणेश पूजा मैदान में बंगाली एसोसिएशन का चार दिवसीय अंतरराज्यीय बांग्ला भाषा व संस्कृति सम्मेलन एवं बांग्ला मेलालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरकदमा गणेश पूजा मैदान में बंगाली एसोसिएशन झारखंड की स्थानीय शाखा के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय अंतरराज्यीय बांग्ला भाष व सांस्कृतिक सम्मेलन एवं बांग्ला मेला के दूसरे दिन शुक्रवार को लोगों ने विभिन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 10:04 PM

कदमा गणेश पूजा मैदान में बंगाली एसोसिएशन का चार दिवसीय अंतरराज्यीय बांग्ला भाषा व संस्कृति सम्मेलन एवं बांग्ला मेलालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरकदमा गणेश पूजा मैदान में बंगाली एसोसिएशन झारखंड की स्थानीय शाखा के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय अंतरराज्यीय बांग्ला भाष व सांस्कृतिक सम्मेलन एवं बांग्ला मेला के दूसरे दिन शुक्रवार को लोगों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मेले का आनंद लिया. दूसरे दिन मेले में सुबह से ही भीड़ रही. करीब 1000 से अधिक आगंतुकों ने विभिन्न स्टॉल्स पर सजे बंगाली परिधान, व्यंजन आदि देखा व खरीदारी भी की. पूर्व घोषणा के मुताबिक शाम में एसोसिएशन के सदस्यों ने नजरूल गीत-दुर्गम गिरि कंताड़ो मुड़ू, दुष्ताड़ो पाड़ाबाड़ ए लोंघितो होबे … के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद प्रीति भोज एवं साथियों ने नृत्य नाटिका ग्रामीण गीतिका प्रस्तुत की. वहीं विजय महतो व साथियों ने झुमुर गीतों से झारखंडी माटी की सुगंध बिखेर दी. मेला समापन तक आगंतुकों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आनंद लिया. कार्यक्रम में एसोसिशन के प्रेसिडेंट भवेश चंद्र देव, महासचिव सपन दासगुप्ता, देव प्रसाद घोष, प्रशांतो बनर्जी, देवांशु मजूमदार, रीना घटक, दीप बनर्जी, प्रीति कुमारी, झरना कर, शंकर दास, मिथुन चक्रवर्ती, विद्युत कुमार बेज समेत सभी सदस्य एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version