दपू रेलवे में अनुबंध पर होगी छह डॉक्टरों की बहाली
इंटरव्यू 29 को जमशेदपुर : दपू रेलवे मुख्यालय गार्डेनरीच अस्पताल में अनुबंध पर डॉक्टरों की बहाली की जायेगी. इसके लिए चिकित्सा निदेशक के हस्ताक्षर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. एनेथेसिया, जनरल फिजिशियन, ऑर्थोपेडिक्स समेत अन्य सेगमेंट के पदों पर डॉक्टरों की बहाली होगी. 29 अप्रैल को गार्डेनरीच में इंटरव्यू (साक्षात्कार) होेगा. तीन ट्रेनों […]
इंटरव्यू 29 को जमशेदपुर : दपू रेलवे मुख्यालय गार्डेनरीच अस्पताल में अनुबंध पर डॉक्टरों की बहाली की जायेगी. इसके लिए चिकित्सा निदेशक के हस्ताक्षर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. एनेथेसिया, जनरल फिजिशियन, ऑर्थोपेडिक्स समेत अन्य सेगमेंट के पदों पर डॉक्टरों की बहाली होगी. 29 अप्रैल को गार्डेनरीच में इंटरव्यू (साक्षात्कार) होेगा. तीन ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोचजमशेदपुर : टाटानगर से चलने वाली और यहां से गुजरने वाली ट्रेनों में भीड़ को देखत़े हुए तीन ट्रेनों में स्लीपर श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा. इसके लिए दपू रेलवे के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक ने मंजूरी प्रदान की है. जिसमें 20 को टाटा- छपरा एक्सप्रेस में, 18 अप्रैल को शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस और शुक्रवार से लेकर पहली मई तक बिलासपुर- पटना साप्ताहिक ट्रेन शामिल है.सीएमइ ने टाटानगर और सीनी का निरीक्षण कियाजमशेदपुर : दपू रेलवे के चीफ मेकनिकल इंजीनियर (सीएमइ) डीके गायन ने शुक्रवार को टाटानगर स्टेशन और सीनी एरिया का निरीक्षण किया. उन्होंने टाटानगर में वाशिंग लाइन, एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल वैन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत गार्डेनरीच लौट गये.