पूर्वी के छह बीएलओ को स्पष्टीकरण

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरराष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम में संतोषजनक प्रगति नहीं होने पर जमशेदपुर पूर्वी विधान सभा के छह बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है.12 अप्रैल को बूथों में कार्यक्रम को लेकर लगाये गये विशेष शिविर में छह बीएलओ का कार्य प्रगति संतोषजनक नहीं पाया गया. यह माना गया कि उनके द्वारा निर्वाचन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 10:04 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरराष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम में संतोषजनक प्रगति नहीं होने पर जमशेदपुर पूर्वी विधान सभा के छह बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है.12 अप्रैल को बूथों में कार्यक्रम को लेकर लगाये गये विशेष शिविर में छह बीएलओ का कार्य प्रगति संतोषजनक नहीं पाया गया. यह माना गया कि उनके द्वारा निर्वाचन से संबंधित कार्यों में रुचि नहीं ली जा रही है.इन्हें भेजा गया स्पष्टीकरण : पूर्वी विधान सभा की सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने धान चटानी स्थित बूथ संख्या 5 के सहायक शिक्षक आशीष मनी, टेल्को के बूथ संख्या 7 के सहायक शिक्षक मो रफीक अंसारी, सीतारामडेरा बूथ संख्या 11 के पारा शिक्षक मनोहर शर्मा, सीतारामडेरा के बूथ संख्या 96 के सहायक शिक्षक एम टोप्पनो, बिरसानगर बूथ संख्या 94 के सहायक शिक्षक प्रभाती मिश्रा, बिरसागनर बूथ संख्या 89 के पारा शिक्षक सविता अल किशोर को स्पष्टीकरण भेजते हुए पूछा है कि क्यों नहीं उनके वेतन को अवरुद्ध रखते हुए वरीय पदाधिकारियों को इससे अवगत कराया जाये. शिक्षक बीएलओ का विकल्प तलाशने में जुटा प्रशासनफूड सिक्यूरिटी एक्ट को लागू करने के लिए शिक्षकों (बीएलओ) द्वारा शहरी क्षेत्र में सामाजिक, आर्थिक, जातीय जनगणना की रिपोर्ट का सत्यापन करने से इनकार करने के बाद जिला प्रशासन द्वारा यह कार्य कराने के लिए शिक्षकों का विकल्प तलाशा जा रहा है. शहरी क्षेत्र में पारा शिक्षकों ने पारिवारिक सूची ले ली है, लेकिन शिक्षकों ने लेने से इनकार कर दिया है. 377 शिक्षकों के स्थान पर किसे नियुक्त किया जाये, इस पर मंथन किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version