डायबिटीज की बीमारी से सावधान रहने की जरुरत

डॉ. पीके रे, कंसल्टेंट फिजिशियनडायबिटीज (मधुमेह) के चाइना के बाद सबसे ज्यादा मरीज भारत में हैं. इस बीमारी में रक्त में ग्लूकोज का स्तर सामान्य से अधिक हो जाता है. खून में ग्लूकोज का बढ़ा हुआ लेवल कई अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है. यह बीमारी शरीर के मेटाबॉलिक डिसऑर्डर के कारण होती है. डायबिटीज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 10:04 PM

डॉ. पीके रे, कंसल्टेंट फिजिशियनडायबिटीज (मधुमेह) के चाइना के बाद सबसे ज्यादा मरीज भारत में हैं. इस बीमारी में रक्त में ग्लूकोज का स्तर सामान्य से अधिक हो जाता है. खून में ग्लूकोज का बढ़ा हुआ लेवल कई अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है. यह बीमारी शरीर के मेटाबॉलिक डिसऑर्डर के कारण होती है. डायबिटीज की बीमारी के दो प्रकार की होती है, टाइप 1 व टाइप 2. टाइप 1 डायबिटीज 30 साल से कम व टाइप 2 डायबिटीज 30 साल से अधिक उम्र के लोगों को होती है. यह बीमारी मोटापा, तनाव, धूम्रपान व अनुवांशिक कारणों से होती है. डायबिटीज होने से किडनी फेल हो जाना, दिल की बीमारी समेत कई बीमारियों के होने की संभावनाएं प्रबल हो जाती हैं. इस बीमारी के सामान्य लक्षण बार-बार पानी पीने की इच्छा जागना, बार-बार पेशाब होना व औसत से अधिक भूख लगना, तेजी से वजन घटना आदि हैं. लाइफस्टाइल में बदलाव कर, शरीर का वजन कम कर, धूम्रपान-तंबाकू व तनाव आदि से दूर रह कर इस बीमारी से बचा जा सकता है. बीमारी : डायबिटीजलक्षण : बार-बार पेशाब होना व औसत से अधिक भूख लगना, तेजी से वजन घटना आदि.उपाय : डॉक्टर से सलाह लें.

Next Article

Exit mobile version