टैलेंट हंट में दिखी बच्चों की प्रतिभा (फोटो : 17 एसडीएसएम 1 से 4 तक)
एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस, सिदगोड़ालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसिदगोड़ा स्थित एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस में शुक्रवार को टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. यह प्रतियोगिता तीन वर्गों में हुई. समूह अ में कक्षा एक व दो, समूह ब में तीसरी से पांचवीं और समूह स […]
एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस, सिदगोड़ालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसिदगोड़ा स्थित एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस में शुक्रवार को टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. यह प्रतियोगिता तीन वर्गों में हुई. समूह अ में कक्षा एक व दो, समूह ब में तीसरी से पांचवीं और समूह स में छठी से आठवीं कक्षा के बच्चे रहे. प्रतियोगिता में हिंदी व अंग्रेजी में अनुच्छेद लेखन, आर्ट एंड क्रॉफ्ट के तहत सीनरी, ऐज यू लाइक इट, फेस पेन्टिंग, म्यूजिक के तहत सिंगिग, डांसिग, किचन बैंड तथा शतरंज शामिल था. इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्या श्यामली विर्दी ने बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया. इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं व बच्चे उपस्थित रहे.