शौनक भाटिया को डायरेक्टर व सेम अख्तर को प्रिंसिपल अवार्ड (फोटो : हैरी.)

जेएच तारापोर में हाई स्कूल का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरधातकीडीह स्थित जेएच तारापोर स्कूल में शुक्रवार को हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि रुचि नरेंद्रन ने समारोह की विधिवत शुरुआत की. श्रीमती नरेंद्रन व विशिष्ट अतिथि स्कूल के चेयरमैन बेली बोधनवाला व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 11:04 PM

जेएच तारापोर में हाई स्कूल का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरधातकीडीह स्थित जेएच तारापोर स्कूल में शुक्रवार को हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि रुचि नरेंद्रन ने समारोह की विधिवत शुरुआत की. श्रीमती नरेंद्रन व विशिष्ट अतिथि स्कूल के चेयरमैन बेली बोधनवाला व श्रीमती बोधनवाला ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन व पुरस्कार वितरण किया. छात्र शौनक भाटिया को डायरेक्टर्स अवार्ड व सेम अख्तर को प्रिंसिपल अवार्ड प्रदान किया गया. पिपुल फॉर चेंज अवार्ड आदर्श राणा को मिला. माध्यमिक विद्यालय में अमन सलेहा और उच्च माध्यमिक में साई विनीत को बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड प्रदान किया गया. इनके अलावा शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन के लिए भी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. स्कूल में यह वर्ष इंटरनेशनल इयर ऑफ लाइट के रूप में मनाया जा रहा है. इसके मद्देनजर छात्र-छात्राओं ने विषय आधारित नृत्य-गीत प्रस्तुत किये. समारोह में स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्राएं व अभिभावक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version