मुसलिम लाइब्रेरी पहुंचे हाजी हुसैन अंसारी (17 मुसलिम)
जमशेदपुर. राज्य के पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने शुक्रवार को बिष्टुपुर स्थित मुसलिम लाइब्रेरी का दौरा किया. उन्होंने लाइब्रेरी के जेआरडी टाटा स्टूडेंट कॉर्नर का मुआयना किया और अध्ययनरत छात्रों से बात की. इस अवसर पर लाइब्रेरी के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने उन्हें चल रहे कार्यक्रम और मौजूद किताबोें की जानकारी दी. […]
जमशेदपुर. राज्य के पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने शुक्रवार को बिष्टुपुर स्थित मुसलिम लाइब्रेरी का दौरा किया. उन्होंने लाइब्रेरी के जेआरडी टाटा स्टूडेंट कॉर्नर का मुआयना किया और अध्ययनरत छात्रों से बात की. इस अवसर पर लाइब्रेरी के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने उन्हें चल रहे कार्यक्रम और मौजूद किताबोें की जानकारी दी. हाजी हुसैन अंसारी झामुमो के केंद्रीय महाधिवेशन में भाग लेने शहर पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ शेख बदरूद्दीन, महताब आलम उर्फी, फजल खान, मोहम्मद समद, शाहिद अंसारी, शकील गद्दी, शकील आजमी समेत अन्य शामिल थे.