पोटका : पति व ससुर पर मारपीट का मामला दर्ज

पोटका : पति व ससुर पर मारपीट का मामला दर्जवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपोटका के बागोटोला गांव में महिला को उसके पति व ससुर ने पीटा. महिला का एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायल सुशीला सरदार ने पति उग्रसेन सरदार तथा ससुर विश्वनाथ सरदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक सुशीला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 11:04 PM

पोटका : पति व ससुर पर मारपीट का मामला दर्जवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपोटका के बागोटोला गांव में महिला को उसके पति व ससुर ने पीटा. महिला का एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायल सुशीला सरदार ने पति उग्रसेन सरदार तथा ससुर विश्वनाथ सरदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक सुशीला उग्रसेन की दूसरी पत्नी है. पहली पत्नी सोमवती सरदार है, जो उसकी बहन है. सुशीला के पिता की नौकरी पर उग्रसेन काम कर रहा है. नौकरी लेते समय उसने मासिक खर्च व देखभाल का जिम्मा लिया था. नौकरी के बाद न खर्च देता है और न देखभाल करता है. इसका विरोध करने पर दोनों ने मिल कर उसे पीट दिया. ——-परसुडीह से बाइक चोरीजमशेदपुर : परसुडीह के गदड़ा टुपुडांगा में आयोजित मेला देखने गये गणेश चंद्र गोप की बाइक (जेएच05बीए-0602) चोरी हो गयी. इस बाबत परसुडीह थाना में गणेश के बयान पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version