फिल्म नानकशाह फकीर पर प्रतिबंध लगाने की मांग (हैरी : 3)
-गुरमत प्रचार सेंटर व धर्म प्रचार कमेटी ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा वरीय संवाददाता,जमशेदपुरधर्म प्रचार कमेटी तथा गुरमत प्रचार सेंटर के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को डीसी, एसएसपी को ज्ञापन सौंप कर नानकशाह फकीर फिल्म के प्रति अपना विरोध दर्ज किया तथा फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. ज्ञापन में कहा है कि फिल्म में […]
-गुरमत प्रचार सेंटर व धर्म प्रचार कमेटी ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा वरीय संवाददाता,जमशेदपुरधर्म प्रचार कमेटी तथा गुरमत प्रचार सेंटर के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को डीसी, एसएसपी को ज्ञापन सौंप कर नानकशाह फकीर फिल्म के प्रति अपना विरोध दर्ज किया तथा फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. ज्ञापन में कहा है कि फिल्म में श्री गुरुनानक देव जी के जीवन के दृश्यों को एक पात्र (कलाकार) के जरिये दिखाया गया है, जो गलत है. इसके अलावा बीबे नानकी की भूमिका एक मॉडल ने निभायी है. इससे सिख समाज की धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है. ज्ञापन सौंपने वालों में धर्म प्रचार कमेटी के जसवंत सिंह, सुखवंत सिंह, जगजीत सिंह, रवींद्र सिंह, गुरशरण सिंह, गुरमत प्रचार सेंटर से सुखविंदर सिंह, हरविंदर सिंह, जगजीत सिंह, मनिंदर सिंह समेत कई लोग मौजूद थे. गुरुवार की शाम को पायल टॉकीज में नानकशाह फकीर फिल्म के पोस्टर फाड़ दिये गये थे.