स्कूली जीवन होता है लाइफ का बेस्ट पार्ट
फोटो हैरी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर डीबीएमएस इंगलिश स्कूल में प्राइज नाइट का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के नौवीं और दसवीं क्लास के बच्चों के बीच पुरस्कार बांटे गये. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एक्सएलआरआइ के प्रोफेसर मनीष सिंघल उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गयी. इसमें मुख्य […]
फोटो हैरी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर डीबीएमएस इंगलिश स्कूल में प्राइज नाइट का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के नौवीं और दसवीं क्लास के बच्चों के बीच पुरस्कार बांटे गये. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एक्सएलआरआइ के प्रोफेसर मनीष सिंघल उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गयी. इसमें मुख्य अतिथि मनीष सिंघल के साथ ही स्कूल मैनेजिंग कमेटी के ज्वाइंट चेयरपर्सन बी चंद्रशेखर, ललिता चंद्रशेखर, प्रिंसिपल रजनी शेखर, वाइस प्रिंसिपल पीके साहू शामिल थे. कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई. इसके बाद स्कूल की सेक्रेटरी हेमा राघवन ने सेक्रेटरी रिपोर्ट पढ़ा और स्कूल के अब तक के सफर के बारे में बताया. इस मौके पर बताया गया कि स्कूल में न सिर्फ एकेडमिक बल्कि कला-साहित्य और खेल-कूद से संबंधित भी बेहतर शिक्षा दी जाती है, यही कारण है कि स्कूल के विद्यार्थी देश के साथ ही विदेशों में भी स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं. इसके बाद शुरू हुआ स्कूल के नौवीं और दसवीं के विद्यार्थियों को प्राइज देने का दौर. बच्चों को एकेडमिक के साथ ही अनुशासन, स्पोर्ट्स, अटेंडेंस समेत कई अन्य क्षेत्रों में स्पेशल अवार्ड दिये गये. बच्चों को नकद पुरस्कार भी दिये गये. मुख्य अतिथि मनीष सिंघल ने कहा कि किसी भी छात्र के जीवन का सबसे अहम पार्ट वह होता है जब वह स्कूल में रहता है. इस समय में वह सबसे ज्यादा सीखता है. उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं का आदर करने का भी आह्वान किया. इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया जिसमें पूरी भारत के अलग-अलग प्रांतों की झलकियां बिखेरीं.