केएसएमएस : बच्चों ने जाना अखबार में लिखने की कला
फोटो न्यूज पेपर नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ 0जमशेदपुर साकची स्थित केएसएमएस में स्कूली बच्चों के बीच सामाजिक संस्था पीपुल फॉर चेंज की ओर से एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इसमें शहर के कुल 28 स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया. एक स्कूल से 2 बच्चों को इसमें शामिल किया गया था. संस्था […]
फोटो न्यूज पेपर नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ 0जमशेदपुर साकची स्थित केएसएमएस में स्कूली बच्चों के बीच सामाजिक संस्था पीपुल फॉर चेंज की ओर से एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इसमें शहर के कुल 28 स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया. एक स्कूल से 2 बच्चों को इसमें शामिल किया गया था. संस्था के प्रमुख शौविक साहा की ओर से सभी लोगों को बताया गया कि आखिर अखबार में खबरों के चयन के साथ ही शब्दों का किस तरह से चयन किया जाता है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अखबार में पृष्ठ सज्जा का क्या महत्व होता है. कार्यक्रम के दौरान बच्चों को साइबर सेफ्टी से जुड़ी बातों को भी रोचक अंदाज में बताया गया.