परिजनों के बयान पर आत्महत्या का मामला दर्ज
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई शिवघाट रोड में मनीष कुमार गुप्ता तथा विकास कुमार गुप्ता द्वारा फांसी लगाने के संबंध में परिजनों के बयान पर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है. घटना के संबंध में मनीष के भाई बृज मोहन गुप्ता ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया है, जिस पर विकास के परिवारवालों ने भी […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई शिवघाट रोड में मनीष कुमार गुप्ता तथा विकास कुमार गुप्ता द्वारा फांसी लगाने के संबंध में परिजनों के बयान पर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है. घटना के संबंध में मनीष के भाई बृज मोहन गुप्ता ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया है, जिस पर विकास के परिवारवालों ने भी हस्ताक्षर किया है. इधर शुक्रवार को दोनों के शव का पोस्टमार्टम हुआ. दोपहर बाद दोनों का शव जुगसलाई पहुंचा. शव पहुंचते ही क्षेत्र में मातम छा गया. जुगसलाई से निकली शवयात्रा में काफी संख्या में लोग मौजूद थे. बृजमोहन गुप्ता ने पुलिस को बताया कि दोनों जिगरी दोस्त थे. हर बात एक- दूसरे से शेयर करते थे. पिछले छह माह से दोनों आत्महत्या करने की बात करते थे.