झारखंड, बंगाल की कई टीमें हो रही हैं शामिलआज भोगराग के साथ होगा यज्ञानुष्ठान का समापनजमशेदपुर. पुराना सोनारी स्थित श्रीश्री बैकुंठ धाम (हरि मंदिर) में गुरुवार से आरंभ श्रीश्री राधा नाम अखंड संकीर्तन दूसरे दिन भी जारी रहा. शनिवार तक चलने वाले उक्त तीन दिवसीय अनुष्ठान में भारी संख्या में स्थानीय एवं शहर के विभिन्न भागों के श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं. इसमें झारखंड के अलावा पड़ोसी बंगाल के विभिन्न भागों से आयी संकीर्तन मंडलियां अखंड रूप से श्री राधा नाम संकीर्तन प्रस्तुत कर रही हैं. शनिवार सुबह 8:30 बजे तक संकीर्तन चलेगा, जिसके बाद धूलट, भोग राग एवं महंत की विदाई के साथ ही यह अनुष्ठान आयोजित होंगे. आयोजन में मंदिर कमेटी के दर्पोहरि मंडल, पतित मंडल, विक्रम महतो, चित्तो महतो, रवि नायडी, कंचन महतो, अरुण मोदी, फणींद्र नाथ महतो, यदुपति महतो आदि का योगदान है.बिष्टुपुर राम मंदिर में ‘लक्खा’ का कार्यक्रम आजजमशेदपुर : भजन गायक लखवीर सिंह ‘लक्खा’ बिष्टुपुर राम मंदिर प्रांगण में शनिवार को अपने पुत्र हीरा-पन्ना के साथ प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम शनिवार शाम सात बजे शुरू होगा. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. स्थानीय कलाकार कृष्णामूर्ति माता का भजन प्रस्तुत करेंगे. रात नौ बजे के बाद लखवीर सिंह ‘लक्खा’ प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम के लिए 35 फुट ऊंचा पंडाल बनाया गया है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो, खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय आदि को आमंत्रित किया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
राधानाम संकीर्तन में उमड़े सोनारी के श्रद्धालु (फोटो हैरी की होगी)
झारखंड, बंगाल की कई टीमें हो रही हैं शामिलआज भोगराग के साथ होगा यज्ञानुष्ठान का समापनजमशेदपुर. पुराना सोनारी स्थित श्रीश्री बैकुंठ धाम (हरि मंदिर) में गुरुवार से आरंभ श्रीश्री राधा नाम अखंड संकीर्तन दूसरे दिन भी जारी रहा. शनिवार तक चलने वाले उक्त तीन दिवसीय अनुष्ठान में भारी संख्या में स्थानीय एवं शहर के विभिन्न […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement