एडीएल में पोशाक वितरण (फोटो मनमोहन)
संवाददाता, जमशेदपुर साकची स्थित एडीएल सोसाइटी मिडिल स्कूल में झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से स्कूल की छठी कक्षा से लेकर 14 साल तक के छात्र-छात्राओं के बीच नि:शुल्क पोशाक वितरण किया गया. नये सत्र में इसे बच्चों के बीच बांटा जाना था. इस मौके पर शिक्षा से जुड़े बीआरसी, सीआरसी के साथ ही एडीएल […]
संवाददाता, जमशेदपुर साकची स्थित एडीएल सोसाइटी मिडिल स्कूल में झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से स्कूल की छठी कक्षा से लेकर 14 साल तक के छात्र-छात्राओं के बीच नि:शुल्क पोशाक वितरण किया गया. नये सत्र में इसे बच्चों के बीच बांटा जाना था. इस मौके पर शिक्षा से जुड़े बीआरसी, सीआरसी के साथ ही एडीएल सोसाइटी मिडिल स्कूल के सदस्य उपस्थित थे.