Advertisement
चिन्मया के पूर्व छात्र का यूपीएससी में चयन
जमशेदपुर : टेल्को स्थित विद्या भारती चिन्मया विद्यालय के पूर्व छात्र अनुराग कुमार सिंह को यूपीएससी-2013 की मुख्य परीक्षा में सफलता मिली है. शुक्रवार को यूपीएससी-2013 बैच के रिजर्व लिस्ट की सूची जारी की गयी. इस लिस्ट में टेल्को खड़ंगाझाड़ निवासी अनुराग कुमार सिंह का नाम शामिल है. अनुराग को रिजर्व लिस्ट में पांचवां स्थान […]
जमशेदपुर : टेल्को स्थित विद्या भारती चिन्मया विद्यालय के पूर्व छात्र अनुराग कुमार सिंह को यूपीएससी-2013 की मुख्य परीक्षा में सफलता मिली है. शुक्रवार को यूपीएससी-2013 बैच के रिजर्व लिस्ट की सूची जारी की गयी. इस लिस्ट में टेल्को खड़ंगाझाड़ निवासी अनुराग कुमार सिंह का नाम शामिल है.
अनुराग को रिजर्व लिस्ट में पांचवां स्थान मिला है. इस सूची में 105 अभ्यर्थियों के नाम हैं. अनुराग की सफलता से उसके परिजनों और दोस्तों में उत्साह है. अनुराग ने पहले प्रयास में सफलता हासिल की है. अनुराग फिलहाल दिल्ली में हैं. वह दिल्ली यूनिवर्सिटी से फैकल्टी ऑफ लॉ के फाइनल इयर के स्टूडेंट हैं.
पुलिसकर्मी के पुत्र हैं अनुराग
अनुराग के पिता राधेश्याम सिंह 1980 बैच के गोल्ड मेडलिस्ट हैं. वे फिलहाल पटना में स्पेशल ब्रांच में पदस्थापित हैं. वे इससे पूर्व साकची थाने में सब इंस्पेक्टर के रूप में सेवा दे चुके हैं. अनुराग की मां गृहिणी हैं, जबकि बड़े भाई अनुपम कुमार सिंह रियल इस्टेट के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं.
पिता हैं आदर्श
अनुराग ने बताया कि यूपीएससी की परीक्षा में सफलता उनका सपना था. इस सपने को साकार करने के लिए वे दिल्ली पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद तैयारी शुरू हुई. इस दौरान पाया कि इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए मेधावी होना काफी नहीं है, बल्कि इसके लिए कई गुणों का होना अनिवार्य है. इसमें सतत परिश्रम के साथ ही धैर्य का होना सबसे ज्यादा अनिवार्य है.
उन्होंने कहा कि धैर्य उन्होंने अपने पिता से सीखा. कारण था कि वे पुलिस सेवा में थे. अपने काम के दौरान वे धैर्य दिखाते थे. अनुराग ने अपनी सफलता में एक्सएलआरआइ से पीएचडी कर रहे अपने मित्र प्रत्युष रंजन की भी अहम भूमिका बतायी. उनकी सफलता से अक्षर फाउंडेशन के संचालक सह अनुराग के स्कूल के मित्र रविशंकर पांडेय ने उत्साह जाहिर की.
यूपीएससी 2014 में भी मिली है सफलता : अनुराग सिंह ने बताया कि उनका नाम भले यूपीएससी-2013 के रिजर्व लिस्ट में है, लेकिन उन्हें यूपीएससी 2014 में भी सफलता मिली है.
यूपीएससी की ओर से 27 अप्रैल को उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल वे ज्वाइन कर लेंगे, लेकिन 2014 परीक्षा में अगर सफलता मिलती है तो इसके बार नये सिरे से निर्णय लिया जायेगा.
सफलता के लिए माहौल जरूरी
अनुराग ने प्रभात खबर के एक प्रश्न के जवाब में कहा कि छोटे शहर के छात्र दिल्ली में आकर तैयारी करते हैं. यह सही बात है. वे छात्र ही अगर अपने शहर में रह कर तैयारी करते हैं, तो सफलता की रेट कम हो जाती है. इसका कारण है कि उन्हें पता ही नहीं चल पाता है कि आखिर किस लेवल पर कंपीटीशन है. खुद को किस स्तर तक लेकर जाना है, यह दूसरों को देख कर पता चलता है. इस तरह की परीक्षाओं में सफल होने के लिए माहौल का होना जरूरी है. उन्होंने इस परीक्षा की तैयारी में लगे विद्यार्थियों को कहा कि लगे रहने की जरूरत है. घना अंधेरा के बाद ही सवेरा होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement