महिलाओं को 33-50} आरक्षण के पक्ष में झामुमो
जमशेदपुर : झामुमो के महाधिवेशन में सांगठनिक रूपरेखा के साथ-साथ आगामी कार्यक्रम पर चर्चा की गयी. पार्टी ने संकल्प लिया कि तीन वर्षो में राज्य के सभी जिलों में पार्टी का अपनाकार्यालय होगा. केंद्रीय कार्यालय बहुतलीय होगा. इसमें उच्च स्तरीय तकनीकी संचार माध्यम, संसाधन एवं आवश्यक कार्यबल प्रतिनियुक्त होंगे. एक हॉल, कार्यालय कक्ष, पुस्तकालय, आर्थिक […]
जमशेदपुर : झामुमो के महाधिवेशन में सांगठनिक रूपरेखा के साथ-साथ आगामी कार्यक्रम पर चर्चा की गयी. पार्टी ने संकल्प लिया कि तीन वर्षो में राज्य के सभी जिलों में पार्टी का अपनाकार्यालय होगा.
केंद्रीय कार्यालय बहुतलीय होगा. इसमें उच्च स्तरीय तकनीकी संचार माध्यम, संसाधन एवं आवश्यक कार्यबल प्रतिनियुक्त होंगे. एक हॉल, कार्यालय कक्ष, पुस्तकालय, आर्थिक रुप से कमजोर कार्यकर्ताओं के रात्रि विश्रम की व्यवस्था, शौचालय, स्नानागार की समुचित व्यवस्था होगी.
प्रतिनियुक्त व्यक्तियों के भोजन सह आवास की व्यवस्था होगी. पार्टी की जिला और महानगर समिति 18 माह में अपना पक्का कार्यालय खोलेगी. जिला-महानगर समिति का विस्तार 45 दिनों में हो जाना चाहिए. पार्टी का खाता राष्ट्रीयकृत बैंक में खोला जाना चाहिए. साल में एक बार लेन-देन का अंकेक्षण होगा.
बीस हजार से अधिक का भुगतान चेक के माध्यम से होगा. छह माह में तीन दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन होगा, जो संगठन ऐसा नहीं करेगा उसे भंग कर दिया जायेगा. पार्टी प्रत्येक तीन माह में मुखपत्र प्रकाशित करेगी, जो बाद में द्विमासिक, मासिक व पाक्षिक होगा.
जिला एवं महानगर कमेटी माह में दो दिन प्रशासनिक कार्यालयों के सामने जनता दरबार लगायेगी. कार्यालय में उपस्थिति पंजी तैयार हो, सभी का फोन नंबर उपलब्ध हो. पार्टी का मानना है कि महिला सशक्तीकरण के लिए हर प्रकार की सेवाओं में कम से कम 33 और अधिकतम 50 प्रतिशत आरक्षण मिले.