जमशेदपुर: शहर के निजी स्कूलों के प्रबंधन की बैठक शनिवार को साकची स्थित केरला समाजम मॉडल स्कूल में हुई. इसमें निजी स्कूलों के प्रिंसिपल और स्कूल मैनेजिंग कमेटी से जुड़े सदस्यों ने हिस्सा लिया. इस दौरान गुरुवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक उठायी गयी बातों पर चर्चा की गयी.
निजी स्कूलों ने सरकारी क्रिया कलाप पर सवाल उठाया. जिला प्रशासन से सरकारी स्कूलों की व्यवस्था सुधारने की दिशा में पहल करने की बात कही. निजी स्कूलों ने निर्णय लिया कि अभिभावकों से री एडमिशन फीस नहीं लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के निजी स्कूलों में री एडमिशन फीस नहीं लिया जाता है.
अगर किसी स्कूल में ऐसा होता है, तो उस पर रोक लगेगी. वहीं निर्णय लिया गया कि री-एडमिशन फीस का नाम बदल कर एनुअल चार्ज या डेवलपमेंट फीस के तौर पर मोटी रकम लेना नहीं चलेगा. स्कूलों को एनुअल चार्ज किस-किस मद में ले रहे हैं, इसे डिफाइन करना होगा. बैठक में स्कूल के दो दर्जन प्रतिनिधि उपस्थित थे.
31 मार्च हो बीपीएल बच्चे के दाखिले की अंतिम तिथि
निजी स्कूलों ने कहा कि फिलहाल जिला प्रशासन का आदेश है कि कोर्स शुरू होने के 6 महीने के भीतर बीपीएल बच्चों का दाखिला लिया जाये. अगर कोई बीपीएल उम्मीदवार सितंबर में दाखिला लेने आता है, तो वे ना नहीं कर सकते हैं. लेकिन तब तक आधा से ज्यादा कोर्स खत्म हो जाता है. ये बच्चे पीछे छूट जाते हैं. इस वजह से बीपीएल बच्चों के दाखिले की अंतिम तिथि 31 मार्च तक तय करने की मांग की गयी.