अब सीधे चुनाव में ही होगा सीट निर्धारण
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव के लिए जो सीट निर्धारण किया गया था, वह अब ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. यह तय कर दिया गया है कि जो सीटें बनी है, उसका प्रारूप अध्यक्ष के पास पेश नहीं किया जायेगा. यह जानकारी खुद महामंत्री बीके डिंडा ने दी है. श्री डिंडा ने […]
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव के लिए जो सीट निर्धारण किया गया था, वह अब ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. यह तय कर दिया गया है कि जो सीटें बनी है, उसका प्रारूप अध्यक्ष के पास पेश नहीं किया जायेगा. यह जानकारी खुद महामंत्री बीके डिंडा ने दी है.
श्री डिंडा ने बताया है कि अब यह तय हो चुका है कि सीट का निर्धारण चुनाव के वक्त गठित होने वाली चुनाव समिति ही करेगी, कोई और नहीं. पहले से जो भी तय किया गया था, अब वह बेकार चला गया. इसके पीछे कोई राजनीति नहीं थी, बल्कि इसके पीछे यूनियन का हर साल होने वाले अतिरिक्त खर्च को रोकने की मंशा थी, लेकिन इसका विरोध हो गया, जिस कारण इसको रोक दिया गया है.
टाटा वर्कर्स यूनियन के संविधान संशोधन के लिए अध्यक्ष पीएन सिंह ने अपने को अलग रखते हुए सभी दस पदाधिकारियों की कमेटी बनायी थी. इस कमेटी की ओर से पूरी रिपोर्ट तैयार की गयी, लेकिन साथ ही सीटों का निर्धारण भी कर दिया गया. लेकिन इसे लेकर अंतिम समय में काफी विरोध हो गया. विरोध होने के बाद सीट निर्धारणहोने के बावजूद सीटों को सौंपा नहीं गया और न ही इसकी रिपोर्ट ही सौंपी गयी.