बागबेड़ा : सर्वे टीम के सदस्य सम्मानित ( फोटो ऋषि : 2)
संवाददाता, जमशेदपुर बागबेड़ा सिदो-कान्हू मैदान स्थित लोहिया भवन में रविवार को बागबेड़ा विकास समिति की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इसमें बागबेड़ा क्षेत्र की 11 बस्तियों को नियमिति करने के लिए गठित सर्वे टीम के सदस्यों को जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने माला पहनाकर सम्मानित किया. श्री अग्रवाल ने […]
संवाददाता, जमशेदपुर बागबेड़ा सिदो-कान्हू मैदान स्थित लोहिया भवन में रविवार को बागबेड़ा विकास समिति की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इसमें बागबेड़ा क्षेत्र की 11 बस्तियों को नियमिति करने के लिए गठित सर्वे टीम के सदस्यों को जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने माला पहनाकर सम्मानित किया. श्री अग्रवाल ने इस कार्य के लिए चैंबर की ओर से नैतिक समर्थन देने की घोषणा की. साथ ही समिति के अध्यक्ष गणेश विश्वकर्मा को भी सहयोग करने का आश्वासन दिया. गणेश विश्वकर्मा ने कहा कि जल्द ही सर्वे रिपोर्ट मुख्यमंत्री व उपायुक्त को सौंपा जायेगा. इस दौरान राज कुमार गौड़, जमुना पूर्ति, बुधराम टोपो, सुरेश निषाद, केशव सिंह, बुधराम टोपो, अवधेश ठाकुर, शशि कांत सिंह, राम भरोसे साहु आदि उपस्थित थे.