40 साल बाद पाक में भी रिलीज हुई ‘शोले’
नयी दिल्ली. अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र स्टारर फिल्म ‘शोले’ अपनी रिलीज के 40 साल बाद शुक्रवार को पहली बार पाकिस्तान में रिलीज हुई. पूरी तामझाम के साथ कराची के एक मल्टिप्लेक्स में फिल्म को रिलीज किया गया. इस दौरान कई बड़ी हस्तियां वहां मौजूद थीं. जिओ फिल्म्स और मांडवीवाला एंटरटेनमेंट ने इस फिल्म को रिलीज […]
नयी दिल्ली. अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र स्टारर फिल्म ‘शोले’ अपनी रिलीज के 40 साल बाद शुक्रवार को पहली बार पाकिस्तान में रिलीज हुई. पूरी तामझाम के साथ कराची के एक मल्टिप्लेक्स में फिल्म को रिलीज किया गया. इस दौरान कई बड़ी हस्तियां वहां मौजूद थीं. जिओ फिल्म्स और मांडवीवाला एंटरटेनमेंट ने इस फिल्म को रिलीज किया है. फिल्म समीक्षक उमैर अल्वी ने बताया कि पाकिस्तान में ‘शोले’ के प्रशंसकों की कमी नहीं है. प्रशंसकों में वह पीढ़ी भी शामिल है, जो उस दौर में वीसीआर पर हिंदी सिनेमा देख-देख कर बड़ी हुई है, जब पाकिस्तान में भारतीय सिनेमा का प्रसारण गैरकानूनी हुआ करता था.