छह कैदियों को बनाया गया पीएलवी
संवाददाता, जमशेदपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में घाघीडीह जेल में बंद छह कैदियों को रविवार को पीएलवी (पारा लीगल वोलेंटियर) बनाया गया. बंदियों के पीएलवी के समापन कार्यक्रम के दौरान उन्हें प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया. पीएलवी बने बंदियों को जेल में बंद कैदियों को कानूनी मदद करने और उनकी परेशानियों को […]
संवाददाता, जमशेदपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में घाघीडीह जेल में बंद छह कैदियों को रविवार को पीएलवी (पारा लीगल वोलेंटियर) बनाया गया. बंदियों के पीएलवी के समापन कार्यक्रम के दौरान उन्हें प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया. पीएलवी बने बंदियों को जेल में बंद कैदियों को कानूनी मदद करने और उनकी परेशानियों को दूर करने के लिए कार्य करने का उपदेश दिया गया. साथ ही जेल में बने विधिक जागरूकता केंद्र को सही ढंग से चलाने का आदेश भी दिया गया. इस मौके पर उपस्थित डालसा के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि पिछले दस दिनों से बंदियों को पीएलवी का प्रशिक्षण दिया जा रहा था. रविवार को प्रशिक्षण पूरा हो गया. इस दौरान बंदियों को पीएलवी के कार्यों के बारे में जानकारी दी गई. जेल अदालत में तीन बंदी रिहा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को जेल अदालत का आयोजन भी किया गया. इसमें कुल तीन केस का निष्पादन करने के बाद तीन बंदियों को जेल से रिहा किया गया. साथ ही कई अन्य मामलों पर भी चर्चा की गयी. इस मौके पर सीजेएम, न्यायिक दंडाधिकारी कमल रंजन, मनोरंजन कुमार, अधिवक्ता प्रीति मुर्मू, पीएलवी मनोज तिवारी सहित डालसा के कई सदस्य मुख्य रूप से मौजूद थे. पीएलवी बने बंदियों के नाम -गोविंद झा, डॉ अरविंद कुमार, डॉ. हांसदा, एम. रामा राव, निशा रानी केरकेट्टा, रानी झा.