मांगें पूरी नहीं हुई , तो टोल ब्रिज जाम
-आजसू की बैठक में जनसमस्याओं को लेकर विचार-विमर्शसंवाददाता, जमशेदपुर कदमा रामजनम नगर नया बस्ती ( मेरीन ड्राइव) में पानी, बिजली, सड़क, साफ- सफाई सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर आजसू नेता संबंधित अधिकारियों से मिलेंगे. अगर मांगें नहीं मानी गयीं, तो टोल ब्रिज जाम किया जायेगा. उक्त निर्णय आजसू पार्टी महानगर की बैठक […]
-आजसू की बैठक में जनसमस्याओं को लेकर विचार-विमर्शसंवाददाता, जमशेदपुर कदमा रामजनम नगर नया बस्ती ( मेरीन ड्राइव) में पानी, बिजली, सड़क, साफ- सफाई सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर आजसू नेता संबंधित अधिकारियों से मिलेंगे. अगर मांगें नहीं मानी गयीं, तो टोल ब्रिज जाम किया जायेगा. उक्त निर्णय आजसू पार्टी महानगर की बैठक में लिया गया. रामजनम नगर नया बस्ती में आयोजित बैठक की अध्यक्षता राजीव राम ने की. बैठक में मुख्य अतिथि जमशेदपुर प्रभारी चंद्रगुप्त सिंह, विशिष्ट अतिथि समरेश सिंह के अलावा विनोद भगत, शंभु चौधरी आदि ने अपने विचार रखे. बैठक का संचालन सुभाष बरुआ तथा धन्यवाद ज्ञापन सोनारी मंडल अध्यक्ष रवि राजू ने किया. इस मौके पर कई लोगों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ली. बैठक में बबुआ शर्मा, संजीत सिंह, संजय सिंह, रोहित सिंह, कल्लू रजक, साकेत भारद्वाज, सोनाई दास, नीलकंठ आदि उपस्थित थे. भाजपा नेताओं के हाथों कनेक्शन फॉर्म बांटे जाने का विरोधशहर की विभिन्न बस्तियों में पानी, बिजली का कनेक्शन फॉर्म भाजपा नेताओं के हाथों बांटे जाने का आजसू नेताओं ने विरोध जताया है. रविवार को छायानगर स्थित काली मंदिर के समीप सचिव मनोज सिंह उज्जैन की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में स्थानीय कंपनी से अपने स्तर से फॉर्म वितरण कराने की मांग की गयी. बैठक में अमरेश कुमार, जोगेंद्र शर्मा, सुनील चौहान, विवेक सिंह, धीरज गुप्ता, सुमित सोनी, चंदन सिंह, आकाश पाठक, सौरभ, सुबोध, मनोज, विनोद गुप्ता, राजू, संजय, दीपक, पप्पू, बबलू, अशोक आदि उपस्थित थे.