फिर चढ़ा पारा, झुलसाने लगी धूप

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपिछले करीब एक सप्ताह तक बादल व बारिश के बाद मौसम ने करवट ली है. तापमान बढ़ने लगा है और प्रचंड धूप के साथ गरम हवाओं ने झुलसाना शुरू कर दिया है. रविवार को शहर के तापमान में अपेक्षाकृत अधिक वृद्धि दर्ज की गयी. अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 9:04 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपिछले करीब एक सप्ताह तक बादल व बारिश के बाद मौसम ने करवट ली है. तापमान बढ़ने लगा है और प्रचंड धूप के साथ गरम हवाओं ने झुलसाना शुरू कर दिया है. रविवार को शहर के तापमान में अपेक्षाकृत अधिक वृद्धि दर्ज की गयी. अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 1.0 डिग्री सेल्सियस, जबकि पिछले शनिवार को दर्ज तापमान की तुलना में 3.0 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों के दौरान आसमान साफ रहेगा. पश्चिम दिशा की ओर से आनेवाली गर्म हवाएं भी चलेंगी. इससे तापमान में लगातार वृद्धि होने की संभावना है. दो दिन में तापमान 43 डिग्री के करीब पहुंच सकता है.48 घंटे बाद फिर बदल सकता है मौसम का मिजाजविभाग के अनुसार 48 घंटे (दो दिन) तक आसमान साफ रहने के बाद एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है. वायुमंडल में हवा का निम्न दबाव बनने के कारण आंशिक बादल छाये रहने के साथ ही बारिश भी हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version