एमएनपीएस : स्टूडेंट काउंसिल के सदस्यों ने सीखा लीडरशिप के गुर
फोटो एमएनपीएस नाम से है लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर मातीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें सामाजिक संस्था पीपुल फॉर चेंज के संचालक शौविक साहा ने स्टूडेंट काउंसिल के सदस्यों को लीडरशिप के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि लीडरशिप कभी भी सिखाने से नहीं आ सकती है, इसे समय-समय पर खुद से […]
फोटो एमएनपीएस नाम से है लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर मातीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें सामाजिक संस्था पीपुल फॉर चेंज के संचालक शौविक साहा ने स्टूडेंट काउंसिल के सदस्यों को लीडरशिप के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि लीडरशिप कभी भी सिखाने से नहीं आ सकती है, इसे समय-समय पर खुद से महसूस करने और उसे धरातल पर उतारने से धीरे-धीरे आती है. इसके कई सकारात्मक पक्ष को भी उन्होंने कहा. इसमें स्कूल के कुल 26 बच्चों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में प्रिंसिपल आशु तिवारी व डिसिप्लीन कमेटी के मोडरेटर डी बनर्जी शामिल हुए.