स्कॉर्पियो ने साइकिल सवार को धक्का मारा (फोटो है मनमोहन 4)
जमशेदपुर. साकची थाना के सामने रविवार दोपहर एक स्कॉपियो ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद ड्राइवर कार समेत फरार हो गया. घटना में घायल हुए व्यक्ति को जरमा गाड़ी से टीएमएच में भर्ती कराया गया. उसके सिर में गंभीर चोट लगी है. पुलिस को साइकिल से एक झोला […]
जमशेदपुर. साकची थाना के सामने रविवार दोपहर एक स्कॉपियो ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद ड्राइवर कार समेत फरार हो गया. घटना में घायल हुए व्यक्ति को जरमा गाड़ी से टीएमएच में भर्ती कराया गया. उसके सिर में गंभीर चोट लगी है. पुलिस को साइकिल से एक झोला मिला, जिसमें मिले आइकार्ड से पता चला कि उसका नाम रामबली शर्मा है और वह टाटा स्टील में ठेका कंपनी में सुरक्षाकर्मी का काम करता है. जानकारी के मुताबिक रामबली ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहा था. इसी बीच यह घटना हुई.