सीकेपी के लिए रेल की खबर
दो घंटे ठप रही हावड़ा मुंबई मेन लाइनजुगसलाई होम सिग्नल के पास ओएचइ तार टूटासालगाझुड़ी स्टेशन के पास मालगाड़ी का इंजन बैठावरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर आदित्यपुर के बीच जुगसलाई होम सिग्नल के पास रविवार शाम पांच बजे रेलवे ओवरहेड वायर (ओएचइ) तार टूटने के कारण गीतांजलि एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनें दो घंटे तक जहां-तहां रुकी रहीं. […]
दो घंटे ठप रही हावड़ा मुंबई मेन लाइनजुगसलाई होम सिग्नल के पास ओएचइ तार टूटासालगाझुड़ी स्टेशन के पास मालगाड़ी का इंजन बैठावरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर आदित्यपुर के बीच जुगसलाई होम सिग्नल के पास रविवार शाम पांच बजे रेलवे ओवरहेड वायर (ओएचइ) तार टूटने के कारण गीतांजलि एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनें दो घंटे तक जहां-तहां रुकी रहीं. इससे हजारों रेल यात्री परेशान हुए. तार टूटने के कारण हावड़ा मुंबई मेन लाइन पर दो घंटे तक ट्रेन यातायात बाधित रहा. घटना की जानकारी मिलने पर बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन को वॉकी-टॉकी से सूचना दी गयी, जिससे ट्रेन को इमरजेंसी में दुखु मार्केट के समीप रोका गया. वहीं, टाटानगर स्टेशन पर हावड़ा मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस और टाटा बिलासपुर पैसेंजर भी घंटों फंसी रही. दूसरी ओर शाम सवा पांच बजे सालगाझुड़ी स्टेशन के समीप मालगाड़ी का इंजन बैठ गया. इससे खड़गपुर से टाटानगर के बीच कामाख्या मुंबई साप्ताहिक एक्सप्रेस, खड़गपुर चक्रधरपुर पैसेंजर ट्रेन रास्ते में फंसी रही. ट्रेन ड्राइवर के रेलवे कंट्रोल को जानकारी देने के बाद टाटानगर से दूसरा इंजन भेजकर मालगाड़ी को रवाना किया गया. वहीं इस घटना से सवा सात बजे तक रेल लाइन पूरी तरह से ठप रही.