हुरलुंग में रोटरी ने चलाया यक्ष्मा जागरूकता अभियान (फोटो : 19 रोटरी)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुररोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर इस्ट की ओर से रविवार को आरसीसी हुरलुंग क्षेत्र में यक्ष्मा जागरूकता (ट्यूबरक्लॉसिस अवेयरनेस) अभियान चलाया गया. इसका उद्देश्य वहां के ग्रामीणों को यक्ष्मा रोग के प्रति सचेत करना था. साथ ही अभियान दल को इसके लक्षण बताये गये. वे किसी व्यक्ति में इसके लक्षण नजर आने पर सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 10:04 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुररोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर इस्ट की ओर से रविवार को आरसीसी हुरलुंग क्षेत्र में यक्ष्मा जागरूकता (ट्यूबरक्लॉसिस अवेयरनेस) अभियान चलाया गया. इसका उद्देश्य वहां के ग्रामीणों को यक्ष्मा रोग के प्रति सचेत करना था. साथ ही अभियान दल को इसके लक्षण बताये गये. वे किसी व्यक्ति में इसके लक्षण नजर आने पर सरकार के डीओटी सेंटर से सूचित करेंगे, ताकि संबंधित व्यक्ति में रोग की नि:शुल्क जांच की जा सके. यह जानकारी क्लब के प्रसिडेंट विप्लव होर ने दी.

Next Article

Exit mobile version