एडीएल सनसाइन : कमजोर बच्चो की एक्ट्रा क्लास
स्कूल का फोटो लगा लें. संवाददाता, जमशेदपुर साकची स्थित एडीएल सनशाइन इंग्लिश स्कूल ने ऐसे बच्चों, जो कमजोर होते हुए भी हर साल आरटीइ से प्रोमोट हो रहे हैं, उनको एकेडमिक रूप से मजबूत बनाने की पहल शुरू की है. इसके लिए छठी क्लास से लेकर आठवीं तक के कुल 58 बच्चों को चिन्हित किया […]
स्कूल का फोटो लगा लें. संवाददाता, जमशेदपुर साकची स्थित एडीएल सनशाइन इंग्लिश स्कूल ने ऐसे बच्चों, जो कमजोर होते हुए भी हर साल आरटीइ से प्रोमोट हो रहे हैं, उनको एकेडमिक रूप से मजबूत बनाने की पहल शुरू की है. इसके लिए छठी क्लास से लेकर आठवीं तक के कुल 58 बच्चों को चिन्हित किया गया है, जो वास्तव में कमजोर हैं. यह जानकारी स्कूल की प्रिंसिपल इंद्राणी सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि इन विद्यार्थियों को आरटीइ की बैसाखी के बजाय खुद के बल पर प्रोमोट होने के लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से एक्ट्रा क्लास दी जायेगी. इसके तहत बच्चा जिस क्लास में है उस क्लास के साथ ही पीछे की क्लास के पाठ्यक्रम भी पढ़ाये जायेंगे, ताकि उसकी नींव मजबूत बने. इसके साथ ही घर में पढ़ाई का माहौल बने, इसे लेकर स्कूल मैनेजिंग कमेटी के सचिव एम रवि कुमार और प्रिंसिपल इंद्राणी सिंह हर 15 दिन पर अभिभावकों से मुलाकात कर उनकी काउंसिलिंग करेंगी. इसके लिए स्कूल प्रबंधन कुछ एक्सपर्ट की मदद भी ले रहा है.