जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में तीसरी आंख से रखी जा रही निगरानी, पुलिस को मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता की है तलाश
जमशेदपुर के शास्त्रीनगर क्षेत्र में स्थिति सामान्य हो गये हैं. सड़कों पर लोगों की चहलकदमी बढ़ गयी है. वहीं, पुलिस प्रशासन तीसरी नजर से इस इलाके की निगरानी कर कर रहा है. सड़कों पर 20 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. वहीं, पुलिस मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता की तलाश कर रही है.
Jharkhand News: जमशेदपुर के कदमा शास्त्रीनगर ब्लाक नंबर- तीन चौक पर जिला पुलिस की ओर से उच्च क्षमता के 20 सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. टीम ने इलाके का मुआयना किया. इसके बाद कैमरा लगाने के लिए अलग-अलग जगहों को चिह्नित किया गया. देर शाम सीसीटीवी इंस्टॉल करने की प्रक्रिया शुरू हुई. इसके अलावा शहर के कई और संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी लगाने की योजना है. सांप्रदायिक तनाव से प्रभावित हुए इलाके में पुलिस और मजिस्ट्रेट अब भी तैनात हैं. हालांकि, हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं. पूर्व में की गयी कई घेराबंदियों को हटा लिया गया है. इस रास्ते से आवागमन शुरू हो गया है. मुख्य सड़क के चौड़ीकरण का कार्य लगभग अंतिम चरण में हैं.
मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता को तलाश रही पुलिस
मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता का नाम अब तक सार्वजनिक नहीं. कदमा शास्त्रीनगर ब्लाक नंबर- तीन चौक पर हुए उपद्रव और हंगामे में पुलिस ने अबतक दोनों पक्षों के 69 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज गया है. घटना के पांच दिन बाद तक उपद्रव के मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है. इस मामले में पुलिस ने भाजपा नेता अभय सिंह, सुधांशु ओझा, अधिवक्ता चंदन चतुर्वेदी समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है.
भड़काऊ मैसेज करने के तीन आरोपी गिरफ्तार
वाट्सअप ग्रुप बनाकर भड़काऊ मैसेज से धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास करने के आरोप में बिष्टुपुर पुलिस ने ग्रुप एडमिन धातकीडीह हरिजन बस्ती निवासी सुब्रतो मुखी, ऋषभ मुखी और कदमा रामनगर निवासी अंकित मुखी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
प्रशासन की भूमिका संदिग्ध, भाजपा करेगी आंदोलन
भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने तय किया है कि शास्त्रीनगर प्रकरण में पुलिस की भूमिका को लेकर आंदोलन खड़ा किया जायेगा. भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने रांची में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, संगठन महामंत्री समेत अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात की. बातचीत के दौरान तय किया गया कि संगठन इस मामले को लेकर हर संभव लड़ाई-आंदोलन से पीछे नहीं हटेगा. जिला प्रशासन इस मामले में एक तरफा कार्रवाई कर रहा है. भाजपा और विहिप के निर्दोष कार्यकर्ताओं के समर्थन में पार्टी खड़ी रहेगी. इस मामले में जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलकर वस्तुस्थिति की जानकारी देगा. जिला प्रशासन द्वारा जबरन जेल भेजे गये पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए कानूनी लड़ाई भी न्यायालय के माध्यम से साथ मिलकर लड़ेगी. श्री गोस्वामी ने कहा कि भाजपा नेता अभय सिंह को जबरन इस मामले में घसीटा गया. सुधांशु ओझा को पुरी से गिरफ्तार किया गया.
मंत्री बन्ना गुप्ता की चुप्पी रहस्यमय : मुकुल मिश्रा
भाजमो पश्चिम विधानसभा के संयोजक मुकुल मिश्रा ने कदमा शास्त्रीनगर हिंसा मामले में स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता की चुप्पी पर सवाल खड़े किये हैं. कहा है कि घटना के पांच दिन बाद भी मंत्री पूरे मामले पर रहस्यमय तरीके से मौन हैं. उन्होंने गुंजन यादव, रामबाबू तिवारी, वर्तमान प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह पर भी सवाल उठाये.