Jamshedpur news. बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी की 4.3 किमी सड़क का 2.37 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

20 साल पहले 2004 में पहली बार सांसद सुनील महतो ने किया था सड़क का शिलान्यास

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 6:26 PM

Jamshedpur news.

बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी सड़क का निर्माण जनवरी माह में शुरू होगा. 2.37 करोड़ की लागत से 4.3 किलोमीटर लंबी पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य खरमास समाप्त होते ही आरंभ हो जायेगा. सड़क निर्माण को लेकर आरइओ कार्यालय के जेई ओर इंजीनियरिंग विभाग टीम ने सड़क की नापी कर ली है. इसकी रिपोर्ट तैयार कर आरइओ कार्यालय के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश रजक को रिपोर्ट सौंप दी गयी है. हाउसिंग कॉलोनी में सड़क निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी. 2004 में सांसद बने सुनील महतो ने हाउसिंग कॉलोनी में सड़क का शिलान्यास किया था. इसके बाद जनवरी 2025 में सड़क का निर्माण होगा. नयी सड़क का निर्माण होने से हाउसिंग कॉलोनी वासियों को राहत मिलेगी. वर्तमान में हाउसिंग कॉलोनी की सड़क के साथ-साथ नालियों की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है. विभिन्न चौक चौराहाें पर सड़कें जगह-जगह टूट गयी है. बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के लोगों ने पीसीसी रोड को लेकर आपत्ति भी जतायी है. कहा है कि कंक्रीट इस्तेमाल होने से सड़क की ऊंचाई बढ़ेगी. इससे सड़क किनारे के घरों में पानी घुसने की आशंका बनी रहेगी. अलकतरा वाली सड़क बेहतर होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version