झाड़ग्राम में डकैती करने की योजना बने रहे चार अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद
बर्मामाइंस : झाड़ग्राम में डकैती की योजना बनाते चार गिरफ्तार,हथियार बरामद
गुप्त सूचना के आधार पर बर्मामाइंस ने अपराधियों को किया गिरफ्तार लॉटरी में बड़ी रकम जितने वाले के घर डकैती की बना रहे थे योजना वरीय संवाददाता, जमशेदपुर पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम के रहने वाले एक व्यक्ति के घर में डकैती को अंजाम देने की योजना बनाने वाले चार अपराधियों को बर्मामाइंस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है. बुधवार को जमशेदपुर पुलिस मामले का उद्धभेदन कर सकती है. घटना के संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झाड़ग्राम के रहने वाले एक व्यक्ति ने लॉटरी में बड़ा रकम जीता है. जिसकी सूचना अपराधी गिरोह के झाड़ग्राम निवासी को हुई. सूचना मिलने के बाद उसने मामले की जानकारी बर्मामाइंस के एक अपराधी को दी. इसके बाद अपराधियों ने मिलकर गिरोह तैयार किया और 5 नवंबर की तड़के लॉटरी जीतने वाले व्यक्ति के घर पर डकैती की योजना बनायी. लेकिन इसकी जानकारी बर्मामाइंस पुलिस को मिल गयी. बर्मामाइंस पुलिस को जानकारी मिली कि उनके क्षेत्र में डकैती की योजना बनायी जा रही है. सूचना मिलने के बाद बर्मामाइंस पुलिस ने मामले की जानकारी वरीय अधिकारी को दी. इसके बाद टीम का गठन कर छापेमारी की गयी. सोमवार की देर रात हुई छापेमारी में पहले बर्मामाइंस से अपराधियों को पकड़ा गया. उसके बाद उसकी निशानदेही पर परसुडीह थाना क्षेत्र के राहरगोड़ा- बारीगोड़ा क्षेत्र में छापेमारी कर वहां से भी एक अपराधी काे गिरफ्तार किया गया. उसके पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस डकैती गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है. झाड़ग्राम से फोन करने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी को लेकर भी पुलिस छापेमारी कर रही है. हालांकि इस संबंध में जमशेदपुर पुलिस कोई जानकारी देने से इंकार कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है