अवैध शराब निर्माता एवं विक्रेताओं के खिलाफ चला अभियान, चार गिरफ्तार

अवैध शराब निर्माता एवं विक्रेताओं के खिलाफ चला अभियान चार गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 8:59 PM
an image

जमशेदपुर . विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर अवैध शराब निर्माता व विक्रेताओं के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. छापेमारी में पांच अवैध शराब बिक्री स्थलों से कुल करीब 47 लीटर विदेशी शराब तथा 45 लीटर बीयर व करीब 60 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब बरामद किया गया. इस दौरान टीम ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इन सभी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के उल्लंघन का मामला दर्ज करते हुए अग्रतर विधिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं दूसरी ओर एक अन्य कार्रवाई में घाटशिला के गालूडीह एवं बहरागोड़ा के बड़सोल से करीब 4200 किलोग्राम जावा महुआ एवं करीब 145 लीटर शराब जब्त किया गया. छापेमारी दल में उत्पाद विभाग के निरीक्षक प्रेम प्रकाश उरांव व रामदास भगत एवं अवर निरीक्षक रामदेव पासवान व ओम प्रकाश सहित उत्पाद आरक्षी और गृहरक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version