सिपाही और हवलदार से एएसआइ में प्रोन्नति के लिए हुई परीक्षा का प्रश्नपत्र पहले ही लीक हो गया था. पुलिस मुख्यालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नेतरहाट में पदस्थापित एक इंस्पेक्टर समेत तीन दारोगा को निलंबित कर दिया है. जानकारी के अनुसार, प्रश्नपत्र लीक होने के बाद परीक्षा दे रहे सिपाही और हवलदार नकल करने लगे. जांच में कुछ सिपाही नकल करते पकड़े गये. वहीं, बर्मामाइंस स्थित ट्रैफिक ट्रेनिंग स्कूल में नकल करते 28 सिपाही व हवलदार को केंद्राधीक्षक डीएसपी जयश्री कुजूर ने पकड़ा था. पकड़े जाने के बाद अभ्यर्थी सिपाही व हवलदारों ने काफी हंगामा किया.
नकल करते पकड़े गये सिपाही व हवलदार को परीक्षा में फेल करते हुए विभागीय जांच शुरू कर दी गयी है. इधर, पुलिस मुख्यालय ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है. जांच में कई अधिकारियों के फंसने की आशंका व्यक्त की जा रही है. मालूम हो कि छह महीने के प्रशिक्षण के बाद 15 से 22 फरवरी तक इनडोर और 23 से 27 फरवरी तक आउटडोर परीक्षा हुई थी.
राज्य के 4000 सिपाही इसमें शामिल हुए थे. ट्रैफिक ट्रेनिंग स्कूल (टीटीएस) बर्मामाइंस, सीटीसी मुसाबनी, जंगलवार वेलफेयर हजारीबाग, जेएपीटीसी पद्मा,नेतरहाट और जैप 10 होटवार में परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इनडोर में आठ और आउटडोर में छह विषयों की परीक्षा हुई थी.
Also Read: Jamshedpur News : सुवर्णरेखा नदी को लेकर दोमुहानी पर सियासत, मंत्री-विधायक हुए आमने-सामने