फंड के अभाव में 20 बेड का अस्पताल बंद (फोटो उमा-7,4,6)

बागुनहातु में स्थित है स्वामी प्रणवानंद सेवा सदन(फ्लैग)- 1981 में खुला था अस्पताल-पहले था 20 बेड का कुष्ठ अस्पताल-कुष्ठ अस्पताल बंद कर सामान्य बीमारी के लिए 20 बेड का अस्पताल चलने लगासंवाददाता, जमशेदपुर सिदगोड़ा बागुनहातु स्थित स्वामी प्रणवानंद सेवा सदन अस्पताल बंद होने के कगार है. ओपीडी छोड़कर यहां सब कुछ बंद हो गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 11:04 PM

बागुनहातु में स्थित है स्वामी प्रणवानंद सेवा सदन(फ्लैग)- 1981 में खुला था अस्पताल-पहले था 20 बेड का कुष्ठ अस्पताल-कुष्ठ अस्पताल बंद कर सामान्य बीमारी के लिए 20 बेड का अस्पताल चलने लगासंवाददाता, जमशेदपुर सिदगोड़ा बागुनहातु स्थित स्वामी प्रणवानंद सेवा सदन अस्पताल बंद होने के कगार है. ओपीडी छोड़कर यहां सब कुछ बंद हो गया है. कर्मचारियों ने बताया कि अगले माह तक ओपीडी भी बंद करने का आदेश दिया गया है. यह अस्पताल भारत सेवाश्रम संघ के द्वारा चलाया जाता है. वर्तमान में अस्पताल में एक डॉक्टर, गार्ड व केयरटेकर मौजूद है. लगभग छह माह से इनडोर सुविधाएं बंद होने के कारण अस्पताल में मरीजों को भरती नहीं किया जा रहा है. ओपीडी में दवा भी न के बराबर है. जिसके कारण एक दो मरीज ही ओपीडी मे आते हैं. सभी कर्मचारी हटाये गयेकर्मचारियों ने बताया कि इस अस्पताल में एक डॉक्टर, फर्मासिस्ट एक, ड्रेसर एक, तीन नर्स, एक केयरटेकर, एक गार्ड रखे गये थे लेकिन अभी डॉक्टर, गार्ड व केयरटेकर को छोड़कर सभी को हटा दिया गया. क्या थी सुविधा ऑपरेशन थियेटर 20-20 बेड का दो वार्डपैथोलॉजी विभागइनडोर व आउट डोर की सुविधा अभी क्या है सुविधाओपीडी ‘भारत सरकार से इस मद में फंड मिलना बंद हो गया है. जिसके कारण संघ द्वारा अपने स्तर से वहां ओपीडी चलाया जा रहा है. अस्पताल को बंद कर उसकी जगह पर 10 बेड सोनारी आश्रम में व 10 बेड पोटका में स्थानांतरित कर दिया गया है. -स्वामी विश्वरूपानंद जी महाराज, प्रभारी सचिव भारत सेवाश्रम संघ सोनारी

Next Article

Exit mobile version