पथ निर्माण विभाग करायेगा एनएच-33 की मरम्मत

दो एजेंसियां के काम छोड़ने के कारण केंद्र सरकार ने जनहित में नियम को सरल कियावरीय संवाददाता, जमशेदपुरअब एनएच 33 की मरम्मत झारखंड सरकार का पथ निर्माण विभाग करायेगा. एनएच 33 की ससमय मरम्मत करने में फेल रही नेशनल हाइवे अथारिटी (एनएचआइ) की दो-दो एजेंसियों के कारण केंद्र सरकार ने जनहित में एनएच मरम्मत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 11:04 PM

दो एजेंसियां के काम छोड़ने के कारण केंद्र सरकार ने जनहित में नियम को सरल कियावरीय संवाददाता, जमशेदपुरअब एनएच 33 की मरम्मत झारखंड सरकार का पथ निर्माण विभाग करायेगा. एनएच 33 की ससमय मरम्मत करने में फेल रही नेशनल हाइवे अथारिटी (एनएचआइ) की दो-दो एजेंसियों के कारण केंद्र सरकार ने जनहित में एनएच मरम्मत के नियम को सरल किया है. राज्य सरकार ने अपनी नोडल एजेंसी (पथ निर्माण विभाग) के माध्यम से एनएच 33 की मरम्मत के लिए कदम उठाया है. इस कड़ी में पूर्वी सिंहभूम पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने 71.8 किलोमीटर महुलिया से बंगाल सीमा तक जर्जर रोड की मरम्मत के लिए विधिवत टेंडर निकाला है, जिसका निष्पादन मई में होना है. कोट———–एनएच 33 में महुलिया से बंगाल सीमा तक 71.8 किलोमीटर मरम्मत का काम जल्द शुरू किया जायेगा. इसके लिए विभाग ने टेंडर निकाला है. योग्य एजेंसी के माध्यम से काम को ससमय और क्वालिटी के साथ पूरा किया जायेगा. -अरुण कुमार राणा, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, पूर्वी सिंहभूम

Next Article

Exit mobile version