सूर्योदय नेशनल ने किया स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन असंपादित
संवाददाता, जमशेदपुर : सूर्योदय नेशनल सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल अकादमी व सेवा भारती द्वारा संयुक्त रूप से सोनारी स्थित रूपनगर स्थित संस्कार केंद्र परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में मुख्य रूप से डॉ उन्मेष लुकतुके व डॉ प्रकाश हलदार ने संयुक्त रूप से लोगों की जांच की. इस […]
संवाददाता, जमशेदपुर : सूर्योदय नेशनल सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल अकादमी व सेवा भारती द्वारा संयुक्त रूप से सोनारी स्थित रूपनगर स्थित संस्कार केंद्र परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में मुख्य रूप से डॉ उन्मेष लुकतुके व डॉ प्रकाश हलदार ने संयुक्त रूप से लोगों की जांच की. इस में बस्ती व संस्कार केंद्र के लगभग 200 से ज्यादा मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उनको नि:शुल्क दवा दी गयी. इसके पहले इस शिविर का उद्घाटन झारखंड के मंत्री सरयू राय ने किया. इस दौरान उन्होंने संस्कार केंद्र के भवन निर्माण व शौचालय बनाने का आश्वासन भी दिया. इस स्वास्थ्य शिविर का सफल बनाने में मुख्य रूप से सौरभ विश्वास, नव किशोर कुंभकार, दिलीप सिंह, प्रदीप साव, सीपी सिंह, संजय, शरद, धनश्याम दास, राजेश, बबलू , अभय सिंह सहित अन्य लोगों का योगदान रहा.