ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन का 70वां स्थापना दिवस समारोह आज असंपादित
जमशेदपुर : ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन (एआइबीइए) का 70वां स्थापना दिवस समारोह सोमवार शाम पांच बजे बिष्टुपुर स्थित श्रीकृष्ण संस्थान में आयोजित किया जा रहा है. इस संबंध में जानाकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रमुख हीरा अरकने ने बताया कि एआइबीइए की स्थापना बैंक कर्मियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफएकजुट होने के लिए […]
जमशेदपुर : ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन (एआइबीइए) का 70वां स्थापना दिवस समारोह सोमवार शाम पांच बजे बिष्टुपुर स्थित श्रीकृष्ण संस्थान में आयोजित किया जा रहा है. इस संबंध में जानाकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रमुख हीरा अरकने ने बताया कि एआइबीइए की स्थापना बैंक कर्मियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफएकजुट होने के लिए की गयी थी. आज इसकी सदस्य संख्या पांच लाख है. इस अवसर पर कार्यक्र म के मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर डिवीजन इंश्योरेंश इंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष कॉ दुलाल मुंशी और सम्मानित अतिथि के रु प में श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान के सचिव हरिबल्लभ सिंह आरसी होंगे. कार्यक्र म कि अध्यक्षता झारखंड प्रदेश बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष कॉ राम अयोध्या सिंह करेंगे. जिला समिति के महासचिव कॉ सुजीत घोष, उप महासचिव कॉ सपन कुमार अदख, कॉ हीरा अरकने, कॉ आरबी सहाय के अलावा कोल्हान के सैकड़ों सदस्य मौजूद रहेंगे.