सेंगेल अभियान का झारखंड बंद 29 को ( फोटो डीएस 4)
जमशेदपुर. आदिवासी सेंगेल अभियान ने गैर झारखंडी डोमिसाइल के विरोध में 29 अप्रैल को झारखंड बंद का आह्वान किया है. रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में अभियान के प्रदेश संयोजक सोनाराम सोरेन ने कहा कि राज्य 2000 वाली डोमिसाइल लागू कर लगभग तीन लाख नौकरी बाहरी को देने पर आमदा है. सेंगेल अभियान किसी भी […]
जमशेदपुर. आदिवासी सेंगेल अभियान ने गैर झारखंडी डोमिसाइल के विरोध में 29 अप्रैल को झारखंड बंद का आह्वान किया है. रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में अभियान के प्रदेश संयोजक सोनाराम सोरेन ने कहा कि राज्य 2000 वाली डोमिसाइल लागू कर लगभग तीन लाख नौकरी बाहरी को देने पर आमदा है. सेंगेल अभियान किसी भी जबरन भू-अधिग्रहण के खिलाफ है. भू-अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ अनेक राष्ट्रीय दल हैं. लेकिन झारखंडी डोमिसाइल पर झारखंड नामधारी दल धोखेबाजी कर रहे हैं. झामुमो, जेवीएम, आजसू व जेवीडी आदि को बंदी में खुलकर समर्थन करना चाहिए. संवाददाता सम्मेलन में कविराज मुर्मू, मंगल अलडा, सिदो मुर्मू, लखन टुडू, भीम सोय, बिरसा मुर्मू व अन्य पथित थे