सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पाया प्रसाद
(फोटो ऋषि की होगी)सत्यनारायण मारवाड़ी मंदिर में हुआ आयोजनप्रसाद के साथ ही श्री श्याम वंदन अनुष्ठान संपन्नजमशेदपुर : बिष्टुपुर में आयोजित श्री श्याम वंदना का अनुष्ठान रविवार को प्रसाद के साथ संपन्न हो गया. सोंथालिया परिवार की ओर से आयोजित उक्त अनुष्ठान के तहत गत संध्या शीश के दानी खाटू श्याम बाबा के भजनों की […]
(फोटो ऋषि की होगी)सत्यनारायण मारवाड़ी मंदिर में हुआ आयोजनप्रसाद के साथ ही श्री श्याम वंदन अनुष्ठान संपन्नजमशेदपुर : बिष्टुपुर में आयोजित श्री श्याम वंदना का अनुष्ठान रविवार को प्रसाद के साथ संपन्न हो गया. सोंथालिया परिवार की ओर से आयोजित उक्त अनुष्ठान के तहत गत संध्या शीश के दानी खाटू श्याम बाबा के भजनों की महफिल सजायी गयी, जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर मशहूर नगर के भजन गायक लखवीर सिंह लख्खा ने श्याम बाबा के भजनों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया. आज दोपहर बिष्टुपुर स्थित श्री सत्यनारायण मारवाड़ी मंदिर में प्रसाद का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के खाद्य आपूर्ति एवं संसदीय कार्यमंत्री रघुवर दास मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उनके अलावा सुरेश सोंथालिया सहित चैंबर के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य एवं अन्य श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.