रहने के लायक नहीं नर्स स्कूल और हॉस्टल
जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल परिसर में स्थित नर्स स्कूल और हॉस्टल की स्थिति काफी जजर्र है. यहां के कमरे रहने के लायक नहीं हैं. शौचालय की स्थिति भी काफी खराब है. इस कारण 2011 से छात्राओं का नामांकन नहीं हो पा रहा है. अभी सिर्फ जीएनएम की ही क्लास चल रही है. वहीं, इंडियन नर्सिग काउंसिल […]
जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल परिसर में स्थित नर्स स्कूल और हॉस्टल की स्थिति काफी जजर्र है. यहां के कमरे रहने के लायक नहीं हैं. शौचालय की स्थिति भी काफी खराब है. इस कारण 2011 से छात्राओं का नामांकन नहीं हो पा रहा है. अभी सिर्फ जीएनएम की ही क्लास चल रही है.
वहीं, इंडियन नर्सिग काउंसिल (आइएनसी) नयी दिल्ली की टीम सोमवार से दो दिवसीय दौरे पर यहां आ रही है. टीम के सदस्य एएनएम, जीएनएम स्कूल और हॉस्टल का निरीक्षण करेंगे. हॉस्टल में रहने वाली छात्रओं ने बताया कि हम लोगों को हमेशा इसके टूट कर गिरने का डर लगा रहता है. इसके साथ ही हॉस्टल में पानी नहीं रहता है, जिससे काफी परेशानी होती है. सभी को बाहर से पानी लाना पड़ता है. छत टूट कर गिर रही है. हॉस्टल में आने-जाने वाला रास्ता भी जजर्र हालत में है.
राज्य स्वास्थ्य विभाग की डायरेक्टर व निदेशक प्रमुख ने किया था निरीक्षण
कुछ दिन पहले राज्य स्वास्थ्य विभाग की डायरेक्टर मंजू कुमारी व स्वास्थ्य निदेशक प्रमुख डॉ सुमंत मिश्र ने नर्स हॉस्टल का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के बाद उन दोनों ने भी कहा था कि स्कूल पढ़ाई के लायक नहीं है. किस तरह छात्रएं इसमें रहती है? दोनों अधिकारियों ने इसकी जानकारी सरकार को दी थी. इसके साथ ही डॉ सुमंत मिश्र ने हॉस्टल को दूसरी जगह पर बनाने की भी बात कही थी, लेकिन आज तक इसपर कोई सुनवाई नहीं हुई. इनके निर्देश के बाद हॉस्टल की मरम्मत तो शुरू हुई, लेकिन उसमें भी सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. मरम्मत की जगह सिर्फ चूना देकर इस काम को पूरा किया जा रहा है.